जौनपुर: जौनपुर में एक व्यक्ति ने डीएम गेट पर आत्मदाह की कोशिश की, पुलिस ने उसे बचाया
जिलाधिकारी कार्यालय गेट के सामने सोमवार की दोपहर लगभग सवा 2 बजे एक व्यक्ति ने आत्मदाह की कोशिश कर सनसनी फैला दी। व्यक्ति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया। इस अचानक हुई घटना से वहां भारी भीड़ जुट गई।