खलीलाबाद: परसोहिया निवासी ने श्री वंश अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप, पत्नी की मौत के मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगाई
बखिरा थाना क्षेत्र के परसोहिया निवासी सत्येंद्र ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर श्री वंश हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत दी। आरोप है कि 14 अगस्त को पत्नी की डिलीवरी के बाद दो घंटे में मौत हो गई। उनका कहना है कि पत्नी को जिंदा बताकर गोरखपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सत्येंद्र ने अस्पताल संचालक को दोषी ठहराते हुए न्याय की मांग की है।