मड़िहान: राजगढ़ थाना क्षेत्र के कर्बला के पास दाह संस्कार कर लौट रहे टैंकर में बस टकराई, 8 घायल, इलाज जारी
राजगढ़ थाना क्षेत्र के कर्बला के पास मंगलवार व बुधवार की देर रात लगभग 1:30 बजे। एक बस खड़े टैंकर से टकरा गई हादसे में बस में सवार आठ लोग घायल हो गए। बस सोनभद्र जनपद के मझीगवा गांव के 40 लोगों को लेकर चुनार गंगा घाट से एक वृद्ध व्यक्ति के दाह संस्कार के बाद वापस लौट रही थी। अंधेरा होने के कारण चालक को सड़क पर खड़ा टैंकर दिखाई नहीं दिया। और बस पीछे से टकरा गई।