सतना जिला अंतर्गत झखौर गाव में बिना अनुमति के ही भवन का निर्माण कराया जा रहा था।जिस निर्माण का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगा विरोध किया था।साथ मझगवा एडीएम महिपाल सिंह आईएएस के समक्ष शिकायत की गई थी।शिकायत की बिना पर एडीएम दल बल के साथ मौके पर पहुचे और जांच पूरी नही होते निर्माण रोकने का दिया आदेश।