बरेली: डिफेंस कॉलोनी में पुश्तैनी जमीन पर कब्जे का आरोप, अवैध डेयरी व धार्मिक निर्माण; पीड़ित ने DM से लगाई गुहार
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी बलबीर सिंह ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर फर्जी तरीके से कब्जे का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एलिजाबेथ सिंह ने जाली दस्तावेज बनाकर कब्जा किया और जमीन का हिस्सा दूसरों के नाम बैनामा कर दिया। आरोप है कि कब्जे के बाद अवैध डेयरी और धार्मिक निर्माण भी हुआ। पीड़ित ने DM से न्याय की मांग की।