विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास परिसर का व्यापक सौंदर्याकरण और नवीनीकरण के बाद जेल को नया स्वरूप मिला है। इसके तहत मुख्य द्वार को हेरिटेज जैसा आकर्षक बनाया गया है। जेल के मुख्य द्वार को विभागीय ध्वज के रंगों में रंगा गया है, जबकि बाहरी दीवारों पर केसरिया, सफेद और हरे रंग की पट्टियां बनाकर राष्ट्रभाव को दर्शाया गया है। इस दौरान पूरे परिसर से कटीली झाड़िया