राजसमंद: कुंवारिया क्षेत्र में झील के पानी की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा
राजसमंद झील के ओवरफ्लो पानी को कुंवारिया क्षेत्र के तालाब व एनिकटों के लिए छोड़ने की मांग को लेकर कुंवारिया प्रशासक ललित श्रीमाली के नेतृत्व में जिला कलक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि झील का पानी व्यर्थ में बहकर फिर बनास नदी ।