पौड़ी: पुलिस लाइन पौड़ी में शस्त्र, वाहन व यंत्रों की आराधना कर भगवान विश्वकर्मा से कर्तव्य और कर्मठता का लिया आशीर्वाद
Pauri, Garhwal | Sep 17, 2025 यंत्र, शिल्प और निर्माण कला के अधिष्ठाता देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के पावन अवसर पुलिस लाईन पौड़ी में विधिवत पूजन-अर्चन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम अभियंता और शिल्पकार माना जाता है। वे दिव्य निर्माण कला, वास्तुकला और यांत्रिक विज्ञान के अधिष्ठाता देवता के रूप में पूजे जाते हैं।