बांका: चांदन नदी छठ घाट पर परिजन से बिछड़ी बच्ची को बांका थाना पुलिस ने मिलाया
Banka, Banka | Oct 28, 2025 चांदन नदी छठ घाट पर सुबह करीब 6:00 बजे एक बच्ची अपने परिजन से बिछड़ गई। छोटी बच्ची रानी कुमारी जो अपना घर करहरिया बता रही थी रोते हुए वह छठ घाट पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी के पास पहुंच गई। इसके बाद छठ घाट पर ड्यूटी पर तैनात एसआई अमरेंद्र कुमार और पुलिस बल ने बच्ची के परिजन की तलाश की इसके काफी देर के बाद बच्ची के परिजन से बच्ची को मिलाया