चौगाईं: चौगाईं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र जांच शिविर आयोजित, दर्जनों लोगों को मुफ्त चश्मा बांटा गया
Chaugain, Buxar | Oct 11, 2025 राष्ट्रीय अंधापन कंट्रोल प्रोग्राम के तहत चौगाईं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित होने वाली नेत्र ओपीडी में शनिवार की दोपहर एक बजे विशेष कैंप का आयोजन हुआ जहां दर्जनों लोगों की नेत्र जांच कर उन्हें मुफ्त चश्मा बांटे गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मितेंद्र कुमार ने बताया कि आंखों की जांच कर उपर्युक्त चश्मा पटना में बनवाया जाता है।