कोलायत: कोलायत थाना क्षेत्र के झझु गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, कोलायत थाने में दर्ज हुआ मर्ग
झझु गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।पुलिस मामले की जांच में जुटी।झझु गांव में मृतक श्रीचंद बिश्नोई निवासी राशिसर की मौत की सूचना मिलने पर कोलायत थानाधिकारी लखवीर सिंह और सीओ संग्रामसिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी रूम में रखवाया।मृतक के पिता रामनारायण की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाया।