हज़ारीबाग: छठ महापर्व को लेकर हजारीबाग में तैयारियां तेज़, जोड़ा तालाब का किया गया निरीक्षण
हजारीबाग:हजारीबाग के Hurhuru स्थित जोड़ा तालाब में छठ महापर्व की तैयारी को लेकर आज निरीक्षण किया गया। नगर निगम द्वारा तालाब की सफाई शुरू की गई है, हालांकि सफाई के दौरान निकली जलकुंभियों को आसपास की निजी जमीन पर डालने से लोगों को परेशानी हो रही थी। इस पर नगर आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद से दूरभाष पर बात कर तत्काल जलकुंभियों को हटाने का अनुरोध किया गया।