धमधा: धरमपुरा एवं बरहापुर चौक के बीच धमधा खैरागढ़ मुख्य मार्ग पर साइकिल से स्कूल जा रही कक्षा छठवीं की छात्रा की हुई मौत
Dhamdha, Durg | Nov 5, 2025 धरमपुरा एवं बरहापुर चौक के बीच धमधा खैरागढ मुख्य मार्ग पर कल सुबह साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा कक्षा छठवीं की छात्रा को तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी इस दुर्घटना में मौके स्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई।पुलिस अधिकारी ने बुधवार सुबह 11 बजे बताया कि 4 नवंबर की सुबह बच्ची छाया साहू स्कूल जाने के लिये सायकिल से सुबह करीबन 09-00 बजे निकली थी।