पुल्ला गुमदेश: विकास खंड लोहाघाट के डुंगराबोरा में कार खाई में गिरने से एक महिला और चालक की हुई मौत
लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत डुंगराबोरा से सौ मीटर पहले निम्वां खोला के पास मंगलवार सुबह करीब नौ बजे वैगनआर संख्या यूके 03 टीए 2479 करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में कार चालक 28 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र फकीर राम निवासी डुंगराबोरा लोहाघाट और 22 वर्षीय मनीषा पत्नी स्व.कमल राम की मौत हो गई।