सोनुआ: सोनुआ के नुवागांव में नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
सोनुआ थाना क्षेत्र के नुवागांव के महुलबराई टोला के पास एक सागवान पेड़ पर दुपट्टे से झुलते हुए एक नाबालिग छात्रा के शव को बरामद कर बुधवार दोपहर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान महुलबराई टोला के 13 वर्षीय छात्रा बंसती सामड़ के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह को खेल रहे बच्चों ने एक सागवान पेड़ पर दुपट्टे से झुलते हुए छात्रा के शव को देख