अकलतरा: नरियरा गांव में ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, हादसे में 1 युवक की मौके पर हुई मौत, 4 घंटे चला चक्काजाम
अकलतरा ब्लॉक के नरियरा गांव में ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक युवक अतुल साहू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे गम्भीर युवक आदित्य निर्मलकर को बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया। इधर, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बिलासपुर-अकलतरा-जांजगीर मुख्यमार्ग पर 4 घण्टे चक्काजाम कर दिया। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी।