अरनोद: पीड़ित को तुरंत राहत, अरनोद पुलिस ने एक घंटे में गुम हुआ मोबाइल और कीमती दस्तावेज लौटाए
अरनोद पुलिस ने संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश करते हुए एक घंटे के भीतर पीड़ित का गुम हुआ मोबाइल और कीमती दस्तावेज बरामद कर वापस लौटा दिए। पीड़ित शिवनारायण पुत्र शंभूलाल गंधर्व निवासी दरजी चौक, अरनोद ने थाने पर उपस्थित होकर बताया कि अरनोद से वीरावली जाते समय उनका मोबाइल फोन एवं उसमें रखे आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन की रजिस्ट्री, बैंक डायरी व ए