तिजारा: भिवाड़ी कस्बे में नए एसपी प्रशांत किरण ने किया पदभार ग्रहण
Tijara, Alwar | Jul 22, 2025 मंगलवार को दोपहर के 1:00 बजे भिवाड़ी नए एसपी प्रशांत किरण ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि क्राइम को रोकने के लिए मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।पूर्व एसपी ज्येष्ठ मैत्री को जयपुर सीआईडी में लगाया गया है। प्रशांत किरण 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी है।