ठीकरी: खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन करते ठीकरी क्षेत्र से ट्रैक्टर और डंपर किए जप्त
Thikri, Barwani | Oct 30, 2025 ठीकरी क्षेत्र मे अवैध खनिज परिवहन की आकस्मिक जांच खनिज विभाग बड़वानी द्वारा की गई। आज गुरूवार शाम 4 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार जांच के समय एक ट्रेक्टर ट्रॉली एवं एक डंपर रेत का अवैध परिवहन/ओवरलोड करते पाये जाने पर खनिज विभाग द्वारा ट्रैक्टर जप्त कर ठीकरी थाने की सुरक्षा में खड़े किये। अवैध उत्खनन परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।