कौंच: मारकंडेश्वर-पंचानन की टूटी सड़क से बढ़ा खतरा, सरिया लेकर जा रहा ई-रिक्शा गड्ढे में पलटा, चालक बाल-बाल बचा
Konch, Jalaun | Sep 16, 2025 कोंच नगर में मारकंडेश्वर तिराहे से लेकर पंचानन चौराहे तक सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए है, इन गड्डों से आएदिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार PWD विभाग ध्यान देने के बजाय चुप्पी साधे हुए है, वही मंगलवार की दोपहर करीब 1:00 बजे सरिया लेकर जा रहा एक ई-रिक्शा अचानक गड्ढे में पलट गया, गनीमत रही कि ड्राइवर समय रहते बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई।