बहराइच: पचपकड़ी इलाके में बाघ के हमले में घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर, दो का अस्पताल में इलाज जारी
थाना रुपईडीहा क्षेत्र के गांव पचपकड़ी में एक आदमखोर बाघ ने ताबड़तोड़ तीन ग्रामीणों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाघ ने बुजुर्ग राधेश्याम, किशोरी संजना और युवक अंकित पर हमला किया। बुजुर्ग राधेश्याम की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है,। जबकि संजना और अंकित का अस्पताल में इलाज चल रहा है। DFO ने बताया की बाघ के हमले में 3 घायल हुए है।