बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत ने आज क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्य पिछले 2 वर्ष के कार्यकाल की जनता के हितार्थ किए गए कार्यों का ब्योरो प्रस्तुत किया साथ ही बदनावर कोद कानवन अस्पताल में चिकित्सकों की कमियों बड़ी चौपाटी पब्लिक निर्माण को प्रमुखता से लिया गया। साथ ही बदनावर कृषि मंडी में कृषक भाइयों को हो रहे विभिन्न समस्याओं को निराकरण के संबंध मे चर्चा।