उचेहरा: नरसिंह अखाड़ा उंचेहरा में विशाल भंडारा, नगर समेत ज़िले वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया
सतना जिले के सिद्ध अखाड़ों में एक नारसिंह अखाड़ा में भगवान नरसिंह की विधि विधान से पूजा अर्चना दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा प्रारंभ हुआ जो बद्धवार को शाम 6 बजे तक निरंतर चला।इस आयोजन की खासियत रही कि सभी श्रद्धालुओ को पंगत में बैठा भंडारे का प्रसाद ग्रहण करवाया गया।इस आयोजन में नगर के युवा सुबह से ही सहयोग में जुटे रहे।