किशनी: कुसमरा में नामजदों ने की मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
नन्नू पुत्र शिवदार सिंह निवासी नगला भूपति कुसमरा ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात 9:30 बजे वह अपनी पत्नी सुगंती देवी अपनी चाची भारती को बाइक पर बिठाकर कुसमरा से काशीराम कॉलोनी होते हुए अपने घर जा रहा था। रास्ते में अजीत प्रभात रजनीकांत पुत्रगण नवाब सिंह निहाल पुत्र अक्षय कुमार निवासी कटरा मोहल्ला कुसमरा शराब के नशे में मिले उक्त लोगों ने उन्हें गाली गलौज.......