कालपी: चुर्खी थाना पुलिस ने चोरी की झूठी सूचना देने वाले दंपति पर दर्ज की रिपोर्ट, कब्जे से बरामद हुए जेवरात और ₹8 लाख कैश
Kalpi, Jalaun | Sep 14, 2025 चुर्खी थाना पुलिस ने चोरी की झूठी सूचना देने वाले दंपति पर दर्ज करते हुए रविवार की शाम करीब 6 बजे जानकारी दी है और दंपति के कब्जे से जेवरात और ₹8 लाख कैश बरामद किया गया है, वही रविवार सुबह कॉलर रामगोपाल पुत्र मनसाई निवासी ऊर्खरा खुर्द ने डायल 112 पर बताया था कि रात्रि मेरे घर में अज्ञात चोरों नें छत के रास्ते घर में घुसकर जेवरात व ₹1 लाख कैश चोरी कर लिया है।