मुरार: मुरार में देर रात बदमाशों का तांडव: 5 गाड़ियों के शीशे तोड़े, इलाके में दहशत
Morar, Gwalior | Nov 3, 2025 मुरार में देर रात बदमाशों का तांडव: खड़ी 5 गाड़ियों के शीशे तोड़े, इलाके में दहशत शहर के मुरार इलाके में देर रात बदमाशों ने उत्पात मचा दिया। अज्ञात बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी पांच कारों के शीशे तोड़ दिए। सुबह जब लोग उठे तो अपनी गाड़ियों की हालत देखकर हैरान रह गए। कारों के शीशे पूरी तरह चकनाचूर पड़े थे।