चुनार: बालू घाट पर रात में रुकी व्रती महिलाओं को बारिश से हुई भारी समस्या, नगर पालिका ने बनाया जनरेटर
चुनार नगर पालिका द्वारा जनरेटर बंद करने से समस्या हुई। गंगाघाट पर रात में रुकी व्रती महिलाओं को बारिश होने से भारी समस्या हुई। खुद प्लास्टिक मांगकर छाया किया गया।वहीं पालिका द्वारा जनरेटर बंद करने से श्रद्धालुओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। चुनार नगर के गंगेश्वर नाथ मोहल्ला कि व्रती महिला श्रद्धालु रात में घाट पर रुकी हुई थी।