अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड के शेवतर-जमुआमा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। घना कोहरा होने के कारण एक बालू लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा और पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई हताहत नहीं हुआ।ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने अपनी सूझबूझ से जान बचाकर भाग निकला।