पकड़ी दयाल: अजगरवा में आम के पेड़ से लटकते हुए युवक का शव पुलिस ने किया बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिवार में मचा कोहराम
पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी पंचायत स्थित अजगरवा एक आम के बगीचा में फंदा लगा कर झूलते हुए सियालाल साह के 18 वर्षीय पुत्र अनिल के शव को ग्रामीणों ने देखा। सूचना पर परिजन शव को उतार कर अपने घर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।