घोसी तहसील के एसडीएम कार्यालय में एक दिन के लिये एक दिव्याग छात्रा एसडीएम बनी।गुरुवार को दस बजे एसडीएम कुर्सी पर बैठ जनसमस्याओं की सुनवाई किया। इस दौरान कुल 14 मामले छात्रा के सम्मुख आये। कुछ मामलों का निस्तारण किया। कुछ मामलों को संबंधित विभागों को लेटर भेजकर जल्द समस्याओं के निस्तारण के लिए आदेश दिए। छात्रा को एसडीएम कुर्सी पर देख कौतूहल बना रहा।