फतुहा: गोविंदपुर गोरैया स्थान के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत
Fatwah, Patna | Oct 14, 2025 गोविंदपुर गोरैया स्थान के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पितंबरपुर गांव निवासी 33 वर्षीय राधेश्याम कुमार के रूप में हुआ है। बताया जाता है कि मृतक पेशे से राज मिस्त्री था। मंगलवार की सुबह पटना गया था। लौटने के क्रम में किसी ट्रेन से गिरकर उसकी मौत है। सूचना मिलते ही रेल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्टेशन परिसर ले आई है।