सूरजगढ़: सुरजीचक गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में कट्टा लहराकर नाच रहा था एक व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूरजगढ़ा पुलिस ने सुरजीचक गांव में मध्य विद्यालय के समीप श्राद्ध कार्यक्रम में कट्टा लहर का डांस करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सोमवार अपराह्न 12:30 बजे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में सुरजीचक का गांव के रहने वाले वाल्मीकि राम के पुत्र धर्मराज कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक देशी कट्टा एवं एक कारतूस जब्त किया गया.