बूंदी: बाल चंद पाड़ा क्षेत्र बायपास रोड पर दीपावली पर्व को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी
Bundi, Bundi | Oct 16, 2025 शहर के बाल चंद पाड़ा क्षेत्र नवल सागर तालाब बायपास रोड पर दीपावली पर्व को लेकर बूंदी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें दुपहिया और चौपइयां वाहन चालकों के वाहनों की तलाशी ली गई। जिले में अवैध गतिविधियां अवैध कारोबार और वांछित अपराधियों के खिलाफ बूंदी पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है जारी रहेगी।