इटखोरी: पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता इटखोरी पहुंचे, दिवंगत कुमार यशवंत सिंह को दी श्रद्धांजलि
चतरा के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता रविवार को लगभग 2 बजे इटखोरी पहुंचे, जहां उन्होंने भद्रकाली कॉलेज के संस्थापक दिवंगत कुमार यशवंत नारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यशवंत बाबू एक महान पुरुष थे और उनके सामाजिक कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की।