मढ़ौरा: मढ़ौरा आईटीआई स्थित मढ़ौरा विधानसभा के डिस्पैच केंद्र से 331 मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम डिस्पैच शुरू
मढ़ौरा आईटीआई में स्थित मढ़ौरा विधानसभा के डिस्पैच केन्द्र से क्षेत्र के 331 मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए ईवीएम डिस्पैच का कार्य शुरु हो चुका है। इस संबंध में मढ़ौरा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ निधी राज ने बुधवार की दोपहर बारह बजे कहा कि मढ़ौरा विधानसभा में 331 मतदान केन्द्र है जहाँ पोलिंग पार्टी के माध्यम से ईवीएम डिस्पैच कराया हा रहा है।