बावड़ी: गलती से भेजे गए ₹54,305 वापस दिलाए परड़ा पुलिस व साइबर सेल ने
Baori, Jodhpur | Oct 8, 2025 साइबर सैल जोधपुर ग्रामीण की त्वरित कार्रवाई से रावर निवासी प्रहलादराम को गलती से भेजी गई ₹54,305 की राशि वापस मिल गई। प्रहलादराम ने यूपीआई भुगतान करते समय गलत मोबाइल नंबर डाल दिया था, जिससे रकम किसी और खाते में चली गई। शिकायत मिलने पर साइबर सैल व थाना कापरड़ा पुलिस ने संबंधित बैंक से संपर्क कर राशि होल्ड करवाई और परिवादी के खाते में रिफंड दिलाया।