गोरखपुर: राजघाट और सिविल लाइन में अलग-अलग जगहों पर आग का कहर, दो घंटे की मशक्कत के बाद बुझी लपटें, बड़ा हादसा टला
गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र में देर रात प्लास्टिक के गोदाम और सिविल लाइन इलाके में स्थित मकान में आग लग गई। जिसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। आस-पास के लोगाें ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को कॉल कर सूचना दी। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची। करीब एक घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। उक्त घटना की जानकारी आज हुई है