जबलपुर: पार्लर तोड़फोड़ कांड: दूसरे पक्ष का आरोप, पार्लर संचालिका कर रही कब्जा, माढ़ोताल थाने पहुंचा परिवार
रविवार शाम लगभग 4 बजे इसी मामले में एक दूसरा पक्ष भी सामने आया हैं दरअसल माढ़ोताल थाने अपने परिवार सहित पहुंचे विनय पटेल ने बताया कि उन्होंने आकाश बिहार कालोनी में साहू परिवार से दो दुकानें और प्लाट खरीदा था, जिसमें कैलाश तिवारी, सोमेश तिवारी और नितिन तिवारी किराए से रहते थे, जहां इनके द्वारा एक दुकान भी किराए से ली गई थी, पर अब कब्जा कर लिया गया !!