बोरियो: बोरियो में आरसीएम रूपांतरण यात्रा के तहत रैली आयोजित, लोगों में जागरूकता फैलाई गई
बोरियो शनिबार हाट में 3 बजे आरसीएम का रुपांतरण यात्रा के तहत बाईक रैली का आयोजन की गई । इस कार्यक्रम के अगुवाई एसपीसाह,श्रवण कुमार राय ने की श्रवण कुमार राय ने बताया कि रूपांतरण यात्रा का मकसद है कि गांव गांव शहर आरसीएम के प्रोडक्ट की लोगों में जागरूकता फैलाना 1 नवंबर को मालदा में विराट आयोजन की जानी है ।