पाकुड़: मद्यपाड़ा स्थित गैलेक्सी द ग्लोबल संस्थान ने अनाथ बच्चों को शिक्षा किट और गरीबों को कंबल बांटे
Pakaur, Pakur | Nov 30, 2025 साथी योजना, मिशन आलोक कार्यक्रम के तहत शहर के मद्यपाड़ा में रविवार को गैलेक्सी द ग्लोबल कंप्यूटर संस्थान की ओर से निः शुल्क नामांकन प्राप्त अनाथ बच्चों के बीज शिक्षा कीट, गरीबों के बीच कंबल व प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों के बीच प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी अम्लान कुसुम सिंहा।