कांके: रांची के लालपुर और कोकर समेत कई इलाकों में भारी बारिश से जलजमाव
Kanke, Ranchi | Sep 15, 2025 रांची के लालपुर और कोकर सहित कई इलाकों में सोमवार शाम करीब पांच बजे भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति बन गई है। इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में बारिश का पानी कुछ लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। बता दें कि मौसम विभाग ने रांची सहित झारखंड के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।