दिवाली चल रही है और त्योहारो में मार्केट में हर व्यापारी कुछ न कुछ खास ऑफ़र देता है, लेकिन जब 80 हजार की मोटर साइकल 10 से 20 हजार में मिलने लग जाए, तब तो कोई अंधा भी बता देगा कि दाल में कुछ काला हैं,, ठीक ऐसी ही जानकारी आधारताल थाना पुलिस को मिली कि कुछ लोग बेहद सस्ते दामों में मोटर साइकल बेच रहे हैं, जिसके बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो दाल में कुछ काला नही