एटा: त्यौहारों को देखते हुए एटा में खाद्य विभाग ने मिठाई की दुकानों से भरे सैंपल, एटा डीएम के निर्देशन में कार्रवाई की
गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे सहायक आयुक्त (खाद्य)-II डॉ0 चमन लाल ने बताया है कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ० प्र०, लखनऊ एवं जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दीपावली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भण्डारण पर प्रभावी रोक लगाने के क्रम में कार्यवाही की गई है।