छतरपुर नगर: गल्ला मंडी स्थित व्यापारी की दो फर्मों पर जीएसटी टीम ने की कार्रवाई
छतरपुर शहर के गल्ला मंडी में स्थित जाली फैक्ट्री और अग्रसेन स्कूल के पास दो फर्मो पर आज 17 सितंबर दोपहर 1बजे जीएसटी टीम के द्वारा कार्यवाही की गई है। यह फ़र्मे ड्राई फ्रूट और मसाले के थोक कारोबार से जुड़ी हुई है। संबंधित फर्मो का संचालन पति पत्नी की साझेदारी में बताया गया है। इसमें मोनू ट्रेडिंग कंपनी और तिरुपति ट्रेडर्स शामिल है।