हुज़ूर: सिलपरा में डायल 112 के सामने चले लाठी-डंडे, जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायल
बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलपरा में पुराने जमीनी विवाद के चलते आज मारपीट हो गई। घायलों का आरोप है कि आरोपियों द्वारा डायल 112 और पुलिस के सामने ही मारपीट की गई है। इसके बाद घायल सहित परिजनों ने बिछिया थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। वीडियो बना कर इस पूरी घटना के संबंध में पंकज सोधिया ने आज जानकारी देते हुए बताया |