कोटर: पराली प्रबंधन के लिए उपयोगी बेलर एवं सुपर सीडर यंत्रों का हुआ लाइव प्रदर्शन
Kotar, Satna | Nov 6, 2025 सतना जिले में उचेहरा तहसील के ग्राम भर्री में गुरूवार दोपहर 2 बजे पराली प्रबंधन के लिए उपयोगी यन्त्र बेलर एवं सुपर सीडर का लाइव प्रदर्शन किया गया। कृषक प्रतीक कुमार तिवारी के खेत में धान की कटाई उपरांत बेलर से बेल बनाया गया एवं कृषक एसपी उरमलिया के खेत सुपर सीडर से गेहूं की बोनी का प्रदर्शन किया गया। गांव के अन्य किसानो को नरवाई में आग न लगाने के लिए प्रेरित