सिराथू: नूरपुर में बाप-बेटी की हत्या कर बोरवेल में डालने के मामले में पांच लोगों को उम्रकैद, पीड़ित परिवार को मिली राहत
सिराथू तहसील के परास नूरपुर गाँव मे 2016 मे बाप बेटी बद्री प्रसाद और सुधा यादव की जमीन के मामले को भी हत्याकर उनकी लाश बोरवेल में फेंकी गई थी।मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट दाखिल की गई।मामला अपर जिला जज तृतीय शिरीन ज़ैदी की अदालत में चला।अभियोजन की ओर से 10 गवाहों की गवाही हुई अवलोकन के बाद मिथिलेश सुन्ति दीवान किरण रामू मौर्य को उम्र कैद की सजा बुधवार को सुनाई गई।