सिणधरी: पाली के बालराई गांव में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज निंदनीय: RLP नेता थान सिंह डोली
पचपदरा RLP नेता थान सिंह डोली ने शनिवार शाम 6.00 बजे कहा पाली जिले के बालराई गांव में देवासी समाज सहित डीएनटी समाज अपने हक और अधिकार से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित लोगों पर पुलिस द्वारा तानाशाही भाजपा सरकार के इशारे पर किया गया लाठीचार्ज की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।मेरी राजस्थान सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द आंदोलित समाजों...।