परसिया: परासिया: जहरीले सिरप कांड में दुकान संचालिका की जमानत खारिज, रिमांड खत्म होने पर एमआर जेल भेजा गया
जहरीले सिरप कांड में MR सतीश वर्मा की रिमांड गुरुवार को खत्म हो गई। गुरुवार को 6बजे MR को जेल भेज दिया गया। इस मामले में एसआईटी ने सातवे आरोपी अपना मेडिकल की संचालिका पर एसआईटी ने मामला दर्ज किया। दुकान संचालिका की जमानत अर्जी न्यायालय ने खारिज कर दी। सभी आरोपियों की अगली सुनवाई अब 12 नवंबर को होगी। एमआर सतीश वर्मा को SIT ने दो दिनांे की रिमांड पर लिया था।