शिवपुरी: सिरसौद सहित ग्रामीण अंचलों में श्रद्धा भाव से हुई गोवर्धन महाराज की पूजा
शिवपुरी जिले के आदर्श ग्राम सिरसौद सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की दोपहर1बजे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना की गई। महिलाओं और कन्याओं ने अपने घरों के आंगन में गाय के गोबर से गोवर्धन महाराज की आकृति बनाई और रंगोली के रंगों से उनका सुंदर शृंगार किया।पूजा के उपरांत परिवार के सदस्यों ने गोवर्धन महाराज को भोग लगाकर परंपरा।